22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइ वोल्टेज तार के संपर्क में आने से झुलसा ठेकाकर्मी, दुर्गापुर रेफर

चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना के 19 नंबर शॉप में इंजन के छत पर सेंसर कैमरा लगाने के दौरान हाई वोल्टेज वायर के संपर्क में आने से एक ठेकाकर्मी बुरी तरह झुलस गया.

मिहिजाम. चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना के 19 नंबर शॉप में इंजन के छत पर सेंसर कैमरा लगाने के दौरान हाई वोल्टेज वायर के संपर्क में आने से एक ठेकाकर्मी बुरी तरह झुलस गया. घटना दोपहर करीब 1:30 बजे की है. घटना के बाद में उसे चित्तरंजन के कस्तूरबा गांधी अस्पताल में दाखिल कराया गया. घायल कर्मी का नाम लोकोश शर्मा (30 वर्ष) है. लोकेश हरियाणा के रेवाड़ी का रहने वाला है. बताया कि चिरेका में ए-पाल सॉफ्टवेयर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा इंजन में सेंसर कैमरा स्टॉल किया जा रहा है. लोकेश इस कंपनी के कर्मी के तौर पर काम कर रहा है. बताया जा रहा है कि सेंसर कैमरे को स्टॉल करने से पहले इंजन के इलेक्ट्रिक सप्लाई लाइन को शर्ट डाउन नहीं किया गया था., जिस कारण यह घटना सामने आयी है. घटना के बाद उसे इलाज के लिए कस्तूरबा गांधी अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी फैलते ही काफी संख्या में श्रमिक में हॉस्पिटल पहुंचे. चिरेका सीइ लोको, डिप्टी सीइ के अलावा कई रेल अधिकारी हॉस्पिटल पहुंचे. इंटक महासचिव इंद्रजीत सिंह व अन्य यूनियन के नेता भी मौके पर पहुंचे थे. इस घटना पर यूनियन नेताओं ने कहा कि चिरेका में श्रमिकों के साथ कार्यस्थल पर दुर्घटना बढ़ रही है. अनुभवहीन लोगों से कार्य लिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें