Loading election data...

जिले की रसोइया-संयोजिका 22 अगस्त को देंगी धरना

जिले की रसोइया-संयोजिका विभिन्न मांगों को लेकर 22 अगस्त को अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगीं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 7:06 PM

जामताड़ा. जिले की रसोइया-संयोजिका विभिन्न मांगों को लेकर 22 अगस्त को अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगीं. इसे लेकर उमवि मोहड़ा में मोकीना बीबी की अध्यक्षता में रसोइया-संयोजिका की बैठक हुई. बताया कि पूर्व में 12 अगस्त को धरना प्रदर्शन कार्यक्रम निर्धारित था. कुछ विशेष कारणों से अब 22 अगस्त को कार्यक्रम होगा. बैठक में चर्चा की गयी कि अल्प मानदेय भोगी रसोइया व बिना मानदेय की संयोजिका शोषित महसूस कर रही हैं. निर्णय लिया कि 22 अगस्त को अनुमंडल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए एसडीओ को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपेंगे. बैठक में सीटू की ओर से लखनलाल मंडल व चंडी दास पुरी ने भी अपने विचारों को रखा. मौके पर कल्पना कर्मकार, अलका बाऊरी, आरती देवी, शांति मय देवी, सुंदरी देवी, सूमा बाउरी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version