14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना मुक्त हुआ जामताड़ा जिला, डीसी ने दी पूरी टीम को बधाई

Jamtara news, Jharkhand news : जून महीना समाप्त होते ही जिला कोरोनामुक्त हो गया. अब जिले में एक भी एक्टिव केस नहीं है. बचे हुए 3 कोरोना संक्रमित और धनबाद से आये 1 कोरोना संक्रमित व्यक्ति का रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सभी 4 लोगों को कोविड-19 अस्पताल उदलबनी से डिस्चार्ज कर दिया गया.

Jamtara news, Jharkhand news : जामताड़ा : जून माह के पहले सप्ताह में जामताड़ा जिले में हुए कोरोना ब्लास्ट में 26 संक्रमित मरीज मिले थे. इसके बाद पूरे जिले में भय और दहशत का माहौल बन गया था. लेकिन, जून महीना समाप्त होते ही जिला कोरोनामुक्त हो गया. अब जिले में एक भी एक्टिव केस नहीं है. बचे हुए 3 कोरोना संक्रमित और धनबाद से आये 1 कोरोना संक्रमित व्यक्ति का रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सभी 4 लोगों को कोविड-19 अस्पताल उदलबनी से डिस्चार्ज कर दिया गया. मौके पर डीसी गणेश कुमार ने सभी कोरोना योद्धाओं को कोरोना मुक्त सर्टिफिकेट, डिस्चार्ज सर्टिफिकेट, आवश्यक दवाएं, मास्क आदि और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ विदा किया.

रविवार (28 जून, 2020) दोपहर 4:00 बजे उदलबनी पंचायत स्थित कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल में डीसी गणेश कुमार, निदेशक डीआरडीए सह कोविड निरीक्षण पदाधिकारी रामवृक्ष महतो, सिविल सर्जन डॉ आशा एक्का, एसीएमओ डॉ एसके मिश्रा, विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ दुर्गेश झा सहित पूरी कोविड-19 टीम ने चारों कोरोना योद्धा को सम्मानपूर्वक विदाई दी.

Also Read: झारखंड में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 22 नये मामले, संख्या पहुंची 2364

इस दौरान सिविल सर्जन डॉ आशा एक्का ने योद्धाओं को कोरोना विजेता का डिस्चार्ज सर्टिफिकेट एवं निदेशनक रामवृक्ष महतो आवश्यक सामग्री भेंट की. उसके बाद सभी को एंबुलेंस द्वारा उनके घर के लिए रवाना किया गया. इस दौरान सभी ने विक्ट्री साईन देकर कोरोना से जंग जीतने का खुशी इजहार किया.

संक्रमितों का था ट्रैवल हिस्ट्री

बता दें कि कोरोना मुक्त हुए जिले के 3 मरीज में से 2 महाराष्ट्र से लौटे थे, जबकि एक का ट्रैवल हिस्ट्री ओड़िशा का था. वहीं, चौथा कोरोना संक्रमित का ट्रैवल हिस्ट्री भी महाराष्ट्र से था. लेकिन, उसका सैंपल धनबाद जिला में लिया गया था. धनबाद में 14 दिन का होम कोरेंटिन पूरा कर संक्रमित व्यक्ति अपने घर नाला आया था. उसके बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जामताड़ा कोविड अस्पताल में आइसोलेट किया गया था.

सभी के सहयोग से जिला हुआ कोरोना मुक्त : उपायुक्त

उपायुक्त गणेश कुमार ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमने कोरोना को मात देने का काम किया. यह सफलता हमारे कोविड टीम के डॉ अजीत कुमार दुबे, डॉ दुर्गेश झा और उनकी टीम के प्रयास से हुआ. आज हमारा जिला कोरोना मुक्त हुआ है इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं. साथ ही उन्होंने पूरी कोविड मेडिकल टीम, पदाधिकारी, सफाई कर्मी सहित कोविड-19 से जुड़े तमाम लोगों के कार्यों की सराहना की और बधाई दिया. मौके पर एलटी विजय कुमार, सुरेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें