Loading election data...

गोड्डा में 18+ का स्टॉक खत्म, जामताड़ा में 60 डोज बचे, 69410 ने लिया टीका

इधर, चतरा में 250, देवघर में 120, दुमका में 150, जामताड़ा में 60, खूंटी में90, पलामू में 100, सरायकेला में 100 टीका का स्टॉक बचा है. राज्य में शुक्रवार को 1,42,670 का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन 69410 लोगों को ही टीका लगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2021 12:25 PM

रांची : झारखंड में 45 प्लस के 8.66 लाख डोज टीके का स्टॉक है. वहीं, 18 प्लस के लिए कुल एक लाख 66 हजार 530 डोज स्टॉक में है. गोड्डा में 18 प्लस का स्टॉक समाप्त हो गया है, जबकि जामताड़ा में केवल 60 डोज ही बचा हुआ है.

इधर, चतरा में 250, देवघर में 120, दुमका में 150, जामताड़ा में 60, खूंटी में90, पलामू में 100, सरायकेला में 100 टीका का स्टॉक बचा है. राज्य में शुक्रवार को 1,42,670 का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन 69410 लोगों को ही टीका लगा.

राज्य में अबतक 36,59,598 लोगों ने टीका का पहला डोज ले लिया है. वहीं 7,36,539 लोगों ने टीका का दूसरा डोज लिया है.

रांची में सबसे पहले थर्ड जेंडर का वैक्सीनेशन शुरू

रांची. थर्ड जेंडर का टीकाकरण शुरू करनेवाला रांची राज्य का पहला जिला बन गया है. शुक्रवार को रोस्पा टावर परिसर से उपायुक्त छवि रंजन की मौजूदगी में मोबाइल वैक्सीनेशन से थर्ड जेंडर कम्युनिटी के लोगों का टीकाकरण किया गया. डीसी भरोसा दिलाया कि सभी ट्रांसजेंडरों के टीकाकरण की व्यवस्था की जायेगी.

समुदाय के लोग मोबाइल वैक्सीनेशन के लिए 7546028221 पर संपर्क कर सकते हैं. इस दौरान उप विकास आयुक्त श्री विशाल सागर, अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता, ट्रांसजेंडर के नेता अमरजीत सिंह, सन्मार्गम फाउंडेशन के रोशन कुमार, छात्र युवा शक्ति के अनिकेत राज, हेल्पिंग पीपल रांची के अवधेश ठाकुर, 4जी आर ज्वाइनिंग हैंड के अभिषेक सिन्हा, दिव्यम फाउंडेशन के कृष्णा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version