मंईयां सम्मान योजना से करें आच्छादित : बीडीओ
बीडीओ जमाले राजा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना एवं अबुआ आवास योजना की समीक्षा हुई.
कुंडहित. प्रखंड कार्यालय में बीडीओ जमाले राजा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना एवं अबुआ आवास योजना की समीक्षा हुई. माह दिसंबर में सभी योग्य लाभुकों को मंईयां सम्मान योजना से आच्छादित करने का निर्देश दिया. कहा कि इस माह के अंत तक सभी लाभुकों का आधार से लिंक एकल बैंक खाता होना चाहिए, ताकि भुगतान में सुगमता हो. साथ ही वित्तीय 2023-24 एवं 2024-25 में सभी को अबुआ आवास की जल्द से जल्द स्वीकृति देने एवं पूर्ण करने का निर्देश दिया. मौके पर प्रखंड प्रधान सहायक अबरार खान, आशुतोष हांसदा, देवराज तिवारी सहित पंचायत सचिव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है