नाला विस में समीकरण बिगाड़ सकते हैं सीपीआइ प्रत्याशी
चुनाव बीत जाने के बाद भी चुनावी सरगर्मी नवंबर में ठंड को भी फीका साबित कर रहा है.
बिंदापाथर. चुनाव बीत जाने के बाद भी चुनावी सरगर्मी ठंड को भी फीका साबित कर रहा है. विधानसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में सर्वाधिक मतदान नाला विधानसभा क्षेत्र में हुई. नाला विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंड मुख्यालय के चौक चौराहे पर सिर्फ एक ही चर्चा है कि नाला से विधायक कौन बनने जा रहा है. जानकारों की माने तो झामुमो उम्मीदवार रवींद्रनाथ महतो व भाजपा उम्मीदवार माधव चंद्र महतो के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है. शिक्षक से राजनेता बने भाजपा प्रत्याशी माधव चंद्र महतो भी इन मंजे हुए राजनीतिकज्ञों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. वहीं नाला विधानसभा क्षेत्र में नौ बार जीत चुकी सीपीआइ के प्रत्याशी भी समीकरण बिगाड़ सकते हैं. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के चाय की दुकान व पान की दुकानें पर लोगों की सिर्फ एक ही चर्चा नाला से किसकी ताजपोशी होगी. प्रदेश में किसकी सरकार बनने जा रही है. एक्जिट पोल भी राजनीतिक धुआं को साफ नहीं कर पाया है. विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग चैनल की ओर से दिखाए गए एग्जिट पोल साझा किया जा रहा है, जिस चैनल में जिस खेमे को बढ़त दिखाया जाता है उनके कार्यकर्ता उसका स्क्रीन शॉट शेयर कर खुशी मना रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है