भाकपा प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं संग चुनाव पर की चर्चा
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी कन्हाई चंद्र मालपहाड़िया ने नामांकन से पूर्व बाबा देवलेश्वर मंदिर में माथा टेककर बाबा से आशीर्वाद लिया.
नाला. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी कन्हाई चंद्र मालपहाड़िया ने नामांकन से पूर्व बाबा देवलेश्वर मंदिर में माथा टेककर बाबा से आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर काफी संख्या में उनके समर्थक उपस्थित थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा चुनाव के बारे चर्चा की. कहा कि भाकपा जो भी काम करता है वह कार्यकर्ताओं के भरोसे करता है. यही पार्टी की विचारधारा है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को अपने अपने बूथ पर कार्य करने को कहा. उन्होंने भाकपा किसान, मजदूर एवं गरीबों की पार्टी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव से संबंधित टिप्स दिये. बताया कि 28 अक्तूबर को भाकपा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन-पत्र दाखिल करेंगे. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को नामांकन के दिन साथ में चलने को कहा. मौके पर रत्नाकर माजि, नदिया नंद मंडल, परितोष घोष आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है