Loading election data...

सीपीआइ ने विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर की चर्चा

प्रखंड मुख्यालय स्थित सिंचाई परिसदन में मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अंचल कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता दक्षिणेश्वर घोष ने की. बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 9:19 PM
an image

कुंडहित. प्रखंड मुख्यालय स्थित सिंचाई परिसदन में मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अंचल कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता दक्षिणेश्वर घोष ने की. बैठक में पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री स्व बुद्धदेव भट्टाचार्य की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया. बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह जिला सचिव कन्हाई चंद्र माल पहाड़िया शामिल थे. इस दौरान विधानसभा चुनाव, सभी अंचल परिषद एवं सभी पंचायत शाखा के साथ बैठक कर हर बूथ को मजबूत करने पर चर्चा की गयी. कन्हाई चंद्र माल पहाड़िया ने कहा कि प्रखंड में मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार के अलावे अबुआ आवास में गड़बड़ी, आवास विहीन को आवास नहीं स्वीकृत कर धनी संपन्न व्यक्ति के नाम पर अबुआ आवास स्वीकृत किया गया है. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सितंबर में तमाम भ्रष्टाचार के खिलाफ जन आक्रोश रैली निकाली जायेगी और धरना प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर अंचल सचिव गोपीनाथ मंडल, गौर रवानी, बादल मंडल, सुबल मंडल, हिरेण बाउरी, रत्नाकर माजी, परितोष घोष, रविचंदन टुडू, सूदन मुर्मू, शुक्ला बेसरा, महावीर बेसरा, राजेंद्र हेंब्रम, जीतन किस्कू, श्रीराम घोष, श्यामल मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version