कुंडहित. भाकपा माले की प्रखंड इकाई की ओर से गुरुवार को 15 सूत्री मांगों को लेकर रैली निकाली गयी और धरना प्रदर्शन किया गया. रैली कुंडहित हटिया टोला से प्रखंड कार्यालय तक निकली गयी. इसका नेतृत्व भाकपा माले के प्रखंड सचिव सोमालाल मिर्धा ने किया. धरना-प्रदर्शन के उपरांत 15 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम बीडीओ के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बटाईदार किसानों को प्रमाण पत्र देने, बीज खाद के साथ-साथ कृषि लोन एवं 10 लाख का दुर्घटना बीमा, जॉबकार्ड धारकों को 200 दिन का काम देने, दैनिक मजदूरी 600 देने, सात दिनों के अंदर मजदूरों का भुगतान करने, मजदूरों के लिए 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा लागू करने, बटाईदारी किसानों के लिए बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा 15 सितंबर तक बढ़ाने सहित 15 मांगें शामिल है. मौके पर मानिक गोराई, सुशील मोहली, धनेश्वर सोरेन, भीम बाउरी, हीरालाल टुडू, सर्वेश्वर टुडू, अमित पाल, बबीता हेंब्रम, बहामुनी मरांडी, सुशील मुर्मू, सूरज मिर्धा, संजय राणा, पवन टुडू, लखीश्वर हांसदा, सचिन राणा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है