सीपीआइ ने 10वीं पुण्यतिथि पर प्रोटेम स्पीकर को किया याद

सीपीआइ ने लाइकापुर गांव में गुरुवार को जिला परिषद सदस्य वंदना खां के नेतृत्व में प्रोटेम स्पीकर सह पूर्व विधायक डॉ विश्वेश्वर खां की 10वीं पुण्यतिथि मनायी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 9:39 PM

कुंडहित. लाइकापुर गांव में गुरुवार को जिला परिषद सदस्य वंदना खां के नेतृत्व में प्रोटेम स्पीकर सह पूर्व विधायक डॉ विश्वेश्वर खां की 10वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. स्मरण सभा में सीपीआइ राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह जिला सचिव कन्हाई चंद्र माल पहाड़िया, डॉ खां के ज्येष्ठ पुत्र हर प्रसाद खां, कनिष्ठ पुत्र गौतम खां उपस्थित रहे. डॉ खां के पैतृक गांव लाइकापुर मोड़ पर स्थापित उनकी मूर्ति पर उनके परिजनों सहित सीपीआई के नेता व कार्यकर्ता ने बारी-बारी से माल्यार्पण किया. मौके पर जिला सचिव कन्हाई चंद्र माल पहाड़िया ने डॉ विशेश्वर खां के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए 2024 के चुनाव लड़ने की बात कही. कहा कि डाॅ विश्वेश्वर खां का एक ही सपना था कि यहां के किसानों के लिए सिंचाई की सुविधा होनी चाहिए. उन्होंने विशेष पहल कर अजय बराज नहर परियोजना शुरू कराई थी, लेकिन भ्रष्टाचार के कारण अजय बराज नहर परियोजना का पानी किसानों तक नहीं पहुंच पाया. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूत करने पर जोर दिया. आगामी चुनाव के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया. मौके पर पार्टी के स्थानीय नेता, कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version