23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीपीआइएम प्रत्याशी लखन लाल ने जामताड़ा विस से भरा पर्चा

जामताड़ा विधानसभा से तीन प्रत्याशियों ने एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अनंत कुमार के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया है.

जामताड़ा. विधानसभा चुनाव के नामांकन के चौथे दिन जामताड़ा विधानसभा से तीन प्रत्याशियों ने एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अनंत कुमार के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं नाला विधानसभा से शुक्रवार को एक भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया. जामताड़ा विधानसभा में सीपीआइएम प्रत्याशी लखन लाल मंडल, हिंदुस्तान पीपुल्स पार्टी के कुलदीप यादव व एक निर्दलीय प्रत्याशी जिवलाल मरांडी ने नामांकन दाखिल किया. वहीं शुक्रवार को जामताड़ा विधानसभा से छह प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा. अब तक जामताड़ा विधानसभा से 14 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा है. नाला विधानसभा से शुक्रवार को पांच प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा. अब तक नाला विधानसभा से 17 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा है.

इन्होंने खरीदा नामांकन प्रपत्र :

नाला विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी पूरन पुजहर, राजेश्वर हांसदा, राजीव हेंब्रम व लोकहित अधिकारी पार्टी से राजीव हेंब्रम, जेबीकेएसएस के शांति गोपाल महतो ने नामांकन प्रपत्र जिला परिषद कार्यालय से खरीदा. वहीं जामताड़ा विधानसभा से प्रत्याशी सीता मुर्मू, निर्दलीय प्रत्याशी जफर इकबाल, आरिफ अंसारी, अताउल अंसारी, इरफान अंसारी, फारूक अंसारी ने नामांकन प्रपत्र खरीदा.

नामांकन से पूर्व सीपीआइएम ने निकाला जुलूस जामताड़ा. जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से सीपीआइएम प्रत्याशी लखन लाल मंडल ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस दौरान उनके चार प्रस्तावक महेंद्र राउत, चंडीदास पुरी, सुजीत माजी एवं निमाई राय मौजूद थे. इससे पूर्व सीपीआइएम के कार्यकर्ता जुलूस के शक्ल में पूरे शहर का भ्रमण करते हुए नामांकन स्थल एसडीओ कार्यालय पहुंचे. वहीं नामांकन दाखिल करने के बाद सीपीआइएम प्रत्याशी लखन लाल मंडल ने कहा कि जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में कई प्रमुख समस्याएं हैं, जिसमें विस्थापन, नगर पंचायत में नहीं मिलने वाली सुविधा, बेरोजगारी, किसानों के असुविधाओं, किसानों के फसल बेचने के लिए केंद्र, फसलों के उचित दाम, व शिक्षा, स्वास्थ्य का मुद्दा शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें