कुंडहित. कुंडहित प्रखंड के अंबा में शुक्रवार को सीपीआइएम की बैठक हुई. इस अवसर पर 15 सदस्यीय लोकल कमेटी का पुनर्गठन किया गया. इस दौरान सदस्यों ने सर्वसम्मति से सुकुमार बाउरी को पुनः सचिव के पद पर चयनित किया. कमेटी में सुकुमार के अलावा निरामय डोम, सुदर्शन चक्रवर्ती, अनिल बास्की, हेमलाल किस्कू, अमीन मुर्मू, जयसिंह हेम्ब्रम, रॉबिन सोरेन, दुलाल घोष, लखी सोरेन, लखीराम मुर्मू, घनश्याम गोराई, जागाई डोम, विमल बास्की, धनेश्वर किस्कू और शेख फटिक को चयनित किया गया. पुनर्गठित कमेटी ने 29 दिसंबर को जामताड़ा में होने वाले जिला सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा की. ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को भागीदार बनाने का निर्णय लिया. लोकल कमेटी सचिव सुकुमार बाउरी ने बताया कि जल्द ही पार्टी क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी. साथ ही पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को लेकर प्रशिक्षण शिविर लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है