भाकपा माले ने महेंद्र सिंह का मनाया 21वां शहादत दिवस

भाकपा माले कार्यालय में शहीद महेंद्र सिंह का 21वां शहादत दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड सचिव सोमलाल मिर्धा ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 8:36 PM

कुंडहित . भाकपा माले कार्यालय में शहीद महेंद्र सिंह का 21वां शहादत दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड सचिव सोमलाल मिर्धा ने की. वहीं झंडोत्तोलन दखिन घोष ने किया. उपस्थित कार्यकर्ताओं ने शहीद के नाम एक मिनट का मौन रखा. मौके पर जिला सचिव सुनील राणा ने कहा शहीद के सपनों को साकार करने के लिए जोहार झारखंड अभियान गांव-गांव तक ले जाने की जरूरत है. कहा कि जल, जंगल, जमीन, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं भ्रष्टाचार, पेसा कानून, पांचवीं अनुसूची, भाजपा सरकार से झारखंड का बकाया पैसा वसूलने तथा स्थानीय नीति जैसे जन मुद्दे को लेकर जन संघर्ष तेज करना समय की मांग है. लोकल ब्रांच कमेटी गठन को लेकर भी चर्चा की गयी. मौके पर लखिंदर मिर्धा, दुर्गादासी सोरेन, मेनका मिर्धा, आशा मिर्धा, मिता कर्मकार, संध्या कर्मकार, ममता राणा, सीता कर्मकार, लखिश्वर हांसदा, बबलू लोहार, बाबूसिंह मुर्मू, बटेश्वर टुडू, मरोल मुर्मू, सनत बास्की, बहामुनी मरांडी, सूरज मिर्धा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version