नाला. भाकपा (माले) लिबरेशन जामताड़ा जिला कमेटी की बैठक प्रखंड मुख्यालय स्थित पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन परिसर में जिला सचिव सुनील राणा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वप्रथम शोक प्रस्ताव पारित कर शोक व्यक्त किया गया. बैठक में विगत विधानसभा चुनाव की समीक्षा, सदस्यता अभियान सह सदस्यता नवीकरण, पार्टी संगठन एवं जन संगठन के विस्तार, विभिन्न समस्याओं को लेकर आंदोलन आदि पर चर्चा करते हुए कई निर्णय लिए गए. 25 दिसंबर से 25 जनवरी तक कुंडहित, नाला, जामताड़ा, फतेहपुर, करमाटांड़, नारायणपुर में जोहार झारखंड, संविधान बचाओ मार्च अभियान और सदस्यता नवीकरण, नई सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया. वहीं बताया गया कि 18 जनवरी को संताल परगना प्रमंडल जोनल कमेटी का कन्वेंशन होगा. 16 जनवरी को जननायक महेंद्र सिंह व नौ जनवरी को सुखदेव प्रसाद का शहादत दिवस मनाया जायेगा. मौके पर जयप्रकाश मंडल, सुशील मोहली, मेनेश्वर सोरेन, ममता राणा, लखीश्वर हांसदा, सूरज मुर्मू, राजकुमार तुरी, सुशील मुर्मू, आशा मिर्धा, देबु चौधरी, सोमलाल मिर्धा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है