क्रेजी स्क्वाड टीम ने छह विकेट से जीता मैच, चितरा हारी
शहीद प्रमोद कुमार मेमोरियल सीनियर क्रिकेट लीग का चौथा मैच क्रेजी एस्कॉड जामताड़ा बनाम न्यू सनराइज क्लब चितरा के बीच खेला गया.
जामताड़ा. जेडीसीए की ओर से आयोजित शहीद प्रमोद कुमार मेमोरियल सीनियर क्रिकेट लीग का चौथा मैच क्रेजी एस्कॉड जामताड़ा बनाम न्यू सनराइज क्लब चितरा के बीच खेला गया. इसमें टॉस जीतकर चितरा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 22.4 ओवर में 138 रन पर ऑल आउट हो गयी. जवाबी पारी खेलते हुए क्रेजी स्क्वाड जामताड़ा की टीम ने 17.4 ओवर में मैच को छह विकेट से जीत लिया. मैच में सनराइज क्लब की ओर से रोशन शर्मा ने 79 रन का योगदान दिया. वहीं बॉलिंग करते हुए आदित्य सिंह ने 4.4 ओवर में 19 रन देकर पांच विकेट हासिल किये. दिलशाद खान ने 4 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट हासिल किये. क्रेजी स्काउड की तरफ से मानस माझी ने 47 बॉल खेल के 73 रन बनाये और फराज खान ने तीन ओवर में 14 रन देकर दो विकेट हासिल किये. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आदित्य सिंह के बेहतरीन बॉलिंग परफॉर्मेंस को देखते हुए दिया गया. मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के रविंद्र झा, कुणाल सिंह, तरुण आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है