प्रधानाध्यापक स्कूल के सभी बच्चों का बनायें अपार आइडी : बीइइओ

सिंहवाहिनी प्लस टू सभागार में मासिक गुरुगोष्ठी हुई. गुरुगोष्ठी की अध्यक्षता बीइइओ मिलन कुमार घोष ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 7:33 PM
an image

कुंडहित. सिंहवाहिनी प्लस टू सभागार में मासिक गुरुगोष्ठी हुई. गुरुगोष्ठी की अध्यक्षता बीइइओ मिलन कुमार घोष ने की. गुरुगोष्ठी में 24 मुद्दों पर विस्तारित रूप से चर्चा की गयी और कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. मौके पर बीइइओ कहा कि आप सबों की मेहनत और ईमानदार प्रयासों से विभागीय योजनाओं व दिशा-निर्देशों को धरातल पर उतारना है. उन्होंने जल्द से जल्द सभी विद्यार्थियों का अपार आइडी बनाने का निर्देश दिया. सभी प्रधानाध्यापकों से कहा कि आप लोगों को जितने भी निर्देश दिये जा रहे हैं उनका शत-प्रतिशत अनुपालन करना है. साथ ही अपने मूलकर्तव्यों का भी पालन करना है. कहा कि सभी अध्यापक स समय विद्यालय पहुंचना सुनिश्चित करें. विद्यालय के रसोई घर में साफ-सफाई बनाए रखें. एमडीएम के भोजन में सब्जी-चावल आदि की भी सफाई पर नजर बनाए रखने को कहा. विद्यालयों में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर ध्यान देने व विद्यार्थियों को जागरूक बनाने का निर्देश दिया. सप्ताह में एक दिन योगा कराने एवं विद्यार्थियों को गुड हैंडराइटिंग के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कहा. मौके पर सभी प्रधानाध्यापक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version