पुलिस वर्दी में बदमाशों ने एक युवक का किया अपहरण, बुधुडीह में छोड़ा

सोनबाद गांव से गुरुवार की रात एक युवक उत्तम नाग का अपहरण हो गया. इसके बाद युवक के परिजनों ने जामताड़ा थाने में मामले की जानकारी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 9:38 PM

जामताड़ा, देवघर व गिरिडीह जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस ने की छापेमारी संवाददाता, जामताड़ा थाना क्षेत्र के सोनबाद गांव से गुरुवार की रात एक युवक उत्तम नाग का अपहरण हो गया. इसके बाद युवक के परिजनों ने जामताड़ा थाने में मामले की जानकारी दी. जानकारी मिलती ही जामताड़ा थाना प्रभारी राजेश मंडल ने युवक के मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी शुरू की. इसी बीच बदमाश युवक को गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के बुधुडीह गांव के समीप छोड़कर फरार हो गये. इसके बाद युवक ने अपने मोबाइल से परिजनों से संपर्क कर मामले की जानकारी दी. इसके बाद जामताड़ा पुलिस बुधुडीह गांव पहुंचकर युवक को साथ लेकर जामताड़ा लौटे. मामले में बताया गया कि पुलिस की वर्दी में एक वाहन से कई बदमाश गुरुवार की रात सोनबाद गांव पहुंचकर युवक को अपने साथ लेकर निकल गया. परिजनों को जब पता चला कि वे सभी पुलिस नहीं, बल्कि अपहरणकर्ता थे, तो जामताड़ा थाने को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने युवक को साइबर अपराधी होने को लेकर अपहरण किया था, ताकि युवक से मोटा रकम ले सकें, लेकिन रास्ते में पूछताछ के क्रम में बदमाशों को पता चला कि उक्त युवक साइबर अपराधी नहीं है. इसके बाद बदमाशों ने युवक को दो हजार रुपये देकर बुधुडीह से घर जाने को कह कर अपने वाहन से उतार दिया, तब तक जामताड़ा पुलिस माैके पर पहुंच चुकी थी और उसे जामताड़ा लाया गया. बता दें कि पूर्व में नारायणपुर थाना क्षेत्र के कई गांवों में पुलिस की वर्दी में बदमाशों ने डकैती की घटना का अंजाम दिया है. इस संबंध में जामताड़ा थाना प्रभारी राजेश मंडल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक छापेमारी टीम का गठन किया गया है. साथ ही देवघर व गिरिडीह जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की गयी है. वहीं संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है, जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version