सावन की पहली सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए उमड़ी भीड़

सावन की पहली सोमवारी पर जिले के शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 5:17 AM

जामताड़ा. सावन की पहली सोमवारी पर जिले के शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शहर और उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही. इस दौरान भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक किया. शहर के हटिया रोड स्थित शिवालय, दुमका रोड स्थित शिवालय, गांधी मैदान, नामुपाड़ा, प्रेम धाम, ब्लॉक परिसर, राजबाड़ी आदि शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का पूजा अर्चना किया. वहीं मंदिर कमेटी की ओर से मंदिरों को सजाया गया था. मंदिरों में भगवान भोलेनाथ के गीतों के पूरे वातावरण को शिवमय कर दिया. भक्तों ने की भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना नारायणपुर. सावन की पहली सोमवारी पर शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर मंगल कामना की. प्रखंड के प्रसिद्ध शिवालयों में से एक करमदहा स्थित दुखहरण बाबा मंदिर में भक्तों ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर मंगल कामना की. अहले सुबह से ही शिवभक्तों का मंदिर में तांता लगा रहा. शिवभक्तों ने सर्वप्रथम बराकर नदी में पवित्र स्नान किया. फिर पात्र में जल भरकर दुःखहरण बाबा मंदिर पहुंचे. जहां भगवान भोलेनाथ, मां पार्वती समेत अन्य देवी देवताओं पर जलाभिषेक किया. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में भाग लेने के लिए भी नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से लोग का सुल्तानगंज के लिए रवाना हुए. सुल्तानगंज उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान के बाद लोग कांवर यात्रा में शामिल हो बैद्यनाथ धाम स्थित भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक करते हैं. सावन की पहली सोमवारी पर बाबा दुकान मंदिर में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने वाले शिव भक्तों में वरुण रवानी, सुशील रवानी, प्रियंका देवी, सपना देवी, गुड्डू रवानी, राजीव कुमार, ममता देवी आदि शामिल हैं. बताया सावन कि पहली सोमवारी पर बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version