Loading election data...

मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए उमड़ी भीड़

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का आवेदन जमा लेने के लिए शनिवार को नारायणपुर प्रखंड के सभी पंचायतों में शिविर लगाया गया. सर्वर डाउन रहने के कारण आवेदन लेने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पायी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 8:12 PM

नारायणपुर. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का आवेदन जमा लेने के लिए शनिवार को नारायणपुर प्रखंड के सभी पंचायतों में शिविर लगाया गया. योग्य लाभुकों से आवेदन लिया गया. प्राप्त आवेदनों को सीएससी संचालक की ओर से ऑनलाइन किया गया. योजना का लाभ लेने के लिए जिस साइट से ऑनलाइन किया जा रहा था वह काफी श्लो चल रहा था, जिस कारण लोगों को परेशानी हुई है, लेकिन आवेदन करने वालों की भीड़ पंचायतों में देखने को मिली. वहीं पंचायत में आयोजित शिविर का बीडीओ मुरली यादव ने निरीक्षण किया. विदित हो कि इस योजना का लाभ लेने के लिए कार्यालय द्वारा पूर्व में आवेदन-पत्र उपलब्ध करा दिया गया था. योजना का लाभ लेने की पात्रता 21 से 50 वर्ष की ही महिलाएं हो सकती है. बीडीओ ने कहा कि यह विशेष कैंप 10 अगस्त तक चलेगा. इसके बाद सामान्य रूप से आवेदन दिये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version