सीआरपीएफ के जवानों ने नारायणपुर में किया फ्लैग मार्च
सीआरपीएफ के जवानों ने थाना मुख्यालय से गुरुवार को फ्लैग मार्च निकाला.
नारायणपुर. थाना मुख्यालय में सीआरपीएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च की शुरुआत नारायणपुर थाना परिसर से हुई जो नारायणपुर बाजार, दलदला मोड़, दुर्गा मंदिर, ब्लॉक मोड़, थाना मोड़ होते हुए पुनः थाना परिसर पहुंचकर समाप्त हो गया. इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने लोगों से निर्भीक होकर एक जून को मतदान करने की अपील की. कहा कि किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो कहें. अगर कोई मतदान के लिए डराता-धमकता हो तो इसकी जानकारी दें सख्त कार्रवाई होगी. पुलिस प्रशासन मतदाताओं के साथ खड़ा है. मतदान में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी. वहीं फ्लैग मार्च के दौरान जवानों ने सुरक्षा के मद्देनजर वाहन चालकों को रोक कर उनके डिक्की की तलाशी ली. जवानों ने कहा कि हर मतदान केंद्रों में जवान मौजूद रहेंगे. किसी प्रकार की समस्या हो तो तुरंत कहें वैसे तो हमारी निगरानी काफी सख्त होगी. बावजूद अगर किसी तरह की दिक्कत होती हैं तो सीधे हमसे संपर्क करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है