सीडब्ल्यूसी ने सारण से बालिका को लाकर परिजन को सौंपा
बाल कल्याण समिति ने सारण छपरा के बालिकागृह में महीनों से रह रहीं 12 वर्षीय बालिका को जामताड़ा पुलिस के सहयोग से लाया.
जामताड़ा. बाल कल्याण समिति ने सारण छपरा के बालिकागृह में महीनों से रह रहीं 12 वर्षीय बालिका को जामताड़ा पुलिस के सहयोग से लाया. सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष ऋतेश चंद्र ने बताया कि जामताड़ा के मेझिया की बच्ची महीनों से अपनी माता से भटक गयी थी. यह मामला मेझिया के मुखिया मिरुदी हेंब्रम ने दिया था. इसी बीच छपरा थाने से जामताड़ा पुलिस को सूचना मिली कि जामताड़ा की एक बच्ची उनके यहां महिला थाने में है, जिसे लाने के लिए पहल करें. क्योंकि बच्ची का परिवार वहां जाने के लिए सक्षम नहीं था, जिस पर समिति ने छपरा सारण के थाना प्रभारी से संपर्क किया. बच्ची को तत्काल सीडब्ल्यूसी छपरा के माध्यम से बालिकागृह भेजने की अपील की. समिति ने पूर्व एसपी अनिमेष नैथानी, जामताड़ा थाना प्रभारी राजेश मंडल से सहयोग मांगा, जिसपर थाना प्रभारी ने चेंगाइडीह के चौकीदार लाल मोहम्म्द अंसारी को नामित किया. वे सारण बालिकागृह पहुंचे और बालिका को मुक्त करा जामताड़ा लाया. सीडब्ल्यूसी में परिजनों को बुलाकर बच्ची को सौंपा गया. मौके पर धर्मशीला प्रसाद, मनोरंजन कुंवर, विमलेंदु विश्वास आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है