Loading election data...

Cyber Crime: जामताड़ा से दो सगे भाइयों समेत पांच साइबर अपराधी अरेस्ट, झांसा देकर करते थे ठगी

Cyber Crime: जामताड़ा के बेना गांव से दो सगे भाई समेत पांच साइबर आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. साइबर पुलिस ने गुप्त सूचना पर जामताड़ा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर इन्हें गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से एक बाइक, 11 मोबाइल और 14 सिम जब्त किया गया है.

By Guru Swarup Mishra | September 3, 2024 10:17 PM
an image

Cyber Crime: जामताड़ा-जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. साइबर पुलिस ने गुप्त सूचना पर जामताड़ा थाना क्षेत्र के बेना गांव के मंदिर के पास छापेमारी कर दो सगे भाई सहित पांच साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी एहतेशाम वकारिब ने पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना साइबर डीएसपी अशोक राम, इंस्पेक्टर जयंत तिर्की के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी कर बेना गांव से पांच साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

साइबर पुलिस ने कहां की छापेमारी?

जामताड़ा थाना क्षेत्र के शहररपुरा गांव के दो सगे भाई क्रमश: सकीम अंसारी व रकीम अंसारी, मिहिजाम थाना क्षेत्र के बेवा गांव के शाहरूख अंसारी, नारायणपुर थाना क्षेत्र के राजाभिठा गांव के सरफराज अंसारी व करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मट्टांड गांव के गुड्डू सिंह शामिल है. एसपी ने बताया कि इन सभी के पास से एक बाइक, 14 सिम व 11 मोबाइल जब्त किया गया है. इस संबंध में जामताड़ा थाना कांड संख्या 51-2024 दर्ज किया गया है. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है.

कैसे झांसा देकर करते थे ठगी?

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की ओर से नियरबाय एप से फोन-पे में एक हजार रुपये का कैश बैक का मैसेज भेजा जाता हैं. ग्राहकों को एसेप्ट करने के लिए बोलता है जैसे ही एसेप्ट करता है तो नियरबाय एप में पैसा आ जाता है. उक्त पैसा से ये लोग ऑनलाइन खरीदारी कर लेते हैं.

किस अभियुक्त का है आपराधिक इतिहास?

एसपी ने बताया कि शहरपुरा निवासी अभियुक्त सकीम अंसारी का आपराधिक इतिहास रहा है. इनके विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाने में केस दर्ज था. पूर्व में साइबर अपराध मामले में जेल भी गया है. इनके विरुद्ध जामताड़ा साइबर कांड संख्या 05-2024 दर्ज है. मौके पर साइबर डीएसपी अशोक राम, थाना प्रभारी अब्दुल रहमान, इंस्पेक्टर जयंत तिर्की आदि मौजूद थे.

Also Read: Jharkhand Crime: ‘एक करोड़ दो नहीं तो भेज देंगे ऊपर’ मयंक सिंह ने बिल्डर से मांगी रंगदारी

Exit mobile version