Loading election data...

Cyber Crime In Jamtara : जामताड़ा से छह साइबर ठग गिरफ्तार, ऐसे बनाते थे लोगों को अपना शिकार

जामताड़ा से छह साइबर ठग गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2021 12:48 PM

जामताड़ा : साइबर अपराधियों के विरुद्ध जामताड़ा पुलिस का अभियान थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां वर्ष-2020 में 160 साइबर अपराधी सलाखों के पीछे भेजे गये हैं, वहीं-2021 में भी पुलिस का अभियान जोरों से चल रहा है. शुक्रवार को छह कुख्यात साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गये.

नारायणपुर और करमाटांड़ थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर पुलिस ने छह साइबर अपराधियों को दबोचा है. पकड़े गये साइबर अपराधियों का पुराना अपराधिक इतिहास भी है, पूर्व में वह जेल भी जा चुके हैं. इसका खुलासा एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किया.

Also Read: jharkhand cyber crime news : पुलिस को मिली सफलता, रांची से छह साइबर अपराधी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को झांसे में लेकर ठगी का शिकार बनाते थे. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 11 मोबाइल, 24 सिमकार्ड और एक बाइक जब्त की गयी है. एसपी ने बताया कि करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कोरबंधा और घोषबाद में छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version