Cyber Crime: जामताड़ा के साइबर ठगों ने मुंबई में महिला से की 12 लाख की ठगी, ऐसे बनाते थे लोगों को शिकार

जामताड़ा के साइबर ठगों ने मुंबई की रीता सिन्हा से 12 लाख 77 हजार रुपये ठग लिए. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया और ठगी का मास्टरमाइंड मौके से फरार हो गया.

By Kunal Kishore | October 16, 2024 8:06 PM

Cyber Crime : जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुंबई की पीड़िता से 12 लाख 77 हजार रुपये ठगी करने वाले आरोपी समेत एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जबकि एक मास्टर माइंड साइबर आरोपी भागने में सफल रहा. इसका खुलासा एसडीपीओ सह प्रभारी साइबर डीएसपी विकास आनंद लागोरी ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर किया.

नारायणपुर से साइबर ठगों को रंगे हाथ किया गया गिरफ्तार

एसडीपीओ ने बताया कि साइबर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान के नेतृत्व में इंस्पेक्टर जयंत तिर्की सहित अन्य पुलिसकर्मी को शामिल करते हुए नारायणपुर थाना क्षेत्र से खरकोकुंडी एवं दक्षिणी डीह में साइबर आरोपियों के विरुद्ध छापेमारी की गई. इस क्रम में साइबर अपराध करते दो साइबर आरोपी को दबोचा गया. जबकि एक फरार हो गया.

एक आरोपी मौके से हुआ फरार

गिरफ्तार साइबर आरोपियों में खरकाेकुडी गांव के सुनील रजक व डाभाकेंद्र गांव के शहाबुद्दीन अंसारी शामिल है. वहीं लटैया गांव के विवेक कुमार सिंह भागने में सफल रहा. बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास 45 हजार रुपये नकद, 1 बाइक, 13 मोबाइल, 16 सिम, 02 एटीएम, 1 पैन कार्ड, 1 आधार कार्ड, 1 वोटर कार्ड जब्त किया गया. इस संबंध में जामताड़ा साइबर थाना में 64-2024 कांड दर्ज कर जेल भेजा गया.

लोगों से ऐसे करते थे साइबर ठगी

बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की अपराध शैली एक्सिस बैंक एवं एसबीआई क्रेडिट, डेबिट कार्ड बंद होने की बात बताकर एवं लोगों को झांसा में लेकर उनके मोबाइल में स्क्रीन शेयरिंग एप जैसे एनीडेस्क, टीम विवर डाउनलोड करवाकर क्रेडिट, डेबिट कार्ड सभी तरह का गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साइबर ठगी करता है.

पहले भी जेल जा चुके हैं ठग

गिरफ्तार अभियुक्त सुनील रजक पूर्व में नारायणपुर थाना कांड संख्या 145-2017 के तहत आईटी एक्ट में जेल जा चुका है. जबकि फरार अभियुक्त विवेक कुमार सिंह पूर्व में साइबर अपराध थाना कांड संख्या 76-2021 के तहत एवं साइबर अपराध थाना कांड संख्या 71-2022 के तहत जेल जा चुका है.

मुंबई की महिला से ठगे 12 लाख 77 हजार रुपये

वहीं लटैया गांव के फरार अभियुक्त विवेक कुमार सिंह एवं गिरफ्तार शहाबुद्दीन अंसारी दोनों ने मिलकर मुंबई के खारघर थाना की पीड़िता रीता सिन्हा से 12 लाख 77 हजार रुपये की ठगी किया है. इस संबंध में खारघर थाना कांड संख्या 318-2024 में पुलिस इसे खोज रही थी. गिरफ्तार अभियुक्त शहाबुद्दीन को जल्द ही मुंबई पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर ले सकती है. मौके पर साइबर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान, इंस्पेक्टर जयंत तिर्की सहित अन्य मौजूद थे.

Also Read: Jharkhand News: विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 6 लाख की अवैध शराब बरामद

Next Article

Exit mobile version