अज्ञात वाहन के धक्के से साइकिल सवार घायल
गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे के डांड़पूजा गांव के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से साइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये.
बिंदापाथर. गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे के डांड़पूजा गांव के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से साइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. देवघर जिले के खागा थाना क्षेत्र के घोड़दाहा गांव निवासी हाडुम बेसरा शनिवार को फतेहपुर बाजार में सब्जी बेच कर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे. डांड़पूजा गांव के पास अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया, जिससे साइकिल सवार हाडुम बेसरा बुरी तरह से जख्मी होकर वह सड़क पर गिर पड़े. आसपास के लोगों ने इस घटना की सूचना घायल के परिजनों को दी गयी. परिजन एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल को गंभीर चोटें लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है