दैनिक मजदूरों ने पांच घंटे कोयला लोडिंग व अनलोडिंग किया ठप

ईसीएल चितरा के जामताड़ा रेलवे साइडिंग के दैनिक मजदूर मजदूरी दर बढ़ाने की मांग पर शुक्रवार को पांच घंटे कोयला लोडिंग व अनलोडिंग का कार्य ठप कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 7:32 PM

जामताड़ा. ईसीएल चितरा के जामताड़ा रेलवे साइडिंग के दैनिक मजदूर मजदूरी दर बढ़ाने की मांग पर शुक्रवार को पांच घंटे कोयला लोडिंग व अनलोडिंग का कार्य ठप कर दिया. इस दौरान सुबह से कोयला लोडिंग कार्य बाधित रहा. चितरा से कोयला लेकर जामताड़ा रेलवे साइडिंग पहुंचे दर्जनों डंपर खड़ी रही. मौके पर रेलवे साइडिंग में कार्यरत मजदूर राजेश राउत, राजेन राणा, रानी टुडू, गोपाल रजक, तारा पद राणा, महेंद्र महतो आदि ने बताया कि हम सभी 20 गार्ड, लगभग 70 दैनिक मजदूर कंपनी के लिए सालों से यहां काम कर रहे हैं. आज भी हमें आठ घंटे की ड्यूटी पर प्रत्येक दिन 117 रुपये ही मजदूरी भुगतान किया जा रहा है, जो सरकारी दर के अनुसार काफी कम है. इस समय महंगाई दर को देखते हुए गृहस्थी की गाड़ी खिंचने में काफी समस्या उत्पन्न हो रही है. इससे पूर्व भी हमलोगों ने कार्य बंद कर हड़ताल की थी. आश्वासन मिला था कि मजदूरी दर में बढ़ोतरी की जायेगी, परंतु सभी आश्वासन कोरा साबित हुआ, जिस कारण फिर बाध्य हो कर हमें काम बंद करना पड़ा है. वहीं उन लोगों ने बताया कि कांता शर्मा ट्रांसपोर्ट के लिए सभी कार्य करते हैं. मजदूरी दर तो कम है ही साथ ही प्रत्येक महीना मजदूरी का भुगतान भी नहीं हो पता है. दो महीना तीन महीना हो जाने के बाद एक महीना का पेमेंट दिया जाता है. इससे हमारी दिनचर्या प्रभावित होती है. हम सभी भुखमरी के कगार पर खड़े हैं. वहीं मजदूरों ने अपनी मजदूरी में बढ़ोतरी नहीं होने काम ठप रखने की बात कही. इसके बाद कंपनी के प्रतिनिधि ने सभी दैनिक मजदूरों को समझाया तब दोपहर बाद काम शुरू हुआ. मौके पर दैनिक मजदूर धीरेंद्र रविदास, पंचु दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version