जामताड़ा. सदर प्रखंड की सुपाईडीह पंचायत के केंदबोना गांव में दानवीर भामाशाह का गोविंदपुर-साहिबगंज हाईवे के पास प्रतिमा स्थापित करने को लेकर चबूतरा का निर्माण कर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया. यह कार्यक्रम बाबा नायक जनकल्याण समिति की ओर से किया गया. संस्थापक दुबराज मंडल ने बताया कि ऐसे ही हिंदुस्तान और हिंदुत्व को बाहरी आक्रांताओं से बचने का ऐसे वीर महापुरुषों ने समाज को सबसे बड़ा योगदान और बलिदान दिया है. ऐसे में हमारे आने वाले पीढ़ियों को ऐसे महापुरुषों के विषय में जानकारी मिलते रहे. इसके लिए उनके प्रतिमा का जल्द निर्माण हो. इसके लेकर हम सभी ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया है. मौके पर कृष्णा साव, मितेन गोराई, गोपाल मंडल, राजकुमार भंडारी, डोमन मंडल, तापस मंडल, गौर मंडल, तारापाड़ा बाउरी, गोपाल मंडल, गंगाधर मंडल, अंतू मंडल, जगदीश मंडल, अनिल मंडल, सोलन मंडल, महेश मंडल, विनोद मंडल, दिनेश मंडल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है