डंगुवा टाइगर ने हेब्रम स्टार को एक गोल से हराया
फुटबॉल का फाइनल डंगुवा टाइगर बनाम हेंब्रम स्टार के बीच खेला गया, जिसमें डंगुवा टाइगर एक गोल से विजय रहा. विस अध्यक्ष ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया.
कुंडहित. कुंडहित के डुगरूपाड़ा मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो शामिल हुए. फुटबॉल का फाइनल डंगुवा टाइगर बनाम हेंब्रम स्टार के बीच खेला गया, जिसमें डंगुवा टाइगर एक गोल से विजय रहा. विस अध्यक्ष ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया. उन्होंने कहा कि खेल में किसी एक की हार व एक की जीत होती है. हारने वाले को निराश न होकर दोबारा मेहनत करना चाहिए. फुटबॉल आज भी ग्रामीण क्षेत्र में मनोरंजन का खेल है. ग्रामीण इलाके में फुटबॉल का क्रेज अभी भी है. कहा कि सरकार बेहतर खेल नीति तैयार की है. खिलाड़ियों को हेमंत सरकार में जितनी सुविधा मुहैया कराई जा रही है शायद ही इससे पूर्व कभी ये सुविधा मिली होगी. पढ़ाई के साथ साथ खेल भी जरूरी है. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जयश्वर मुर्मू, डॉक्टर मुर्मू, हेमलाल हेंब्रम, सजल सिंह, आभा मंडल, मधु सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है