डीएवी के प्राचार्य ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल
सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में बुधवार को प्राचार्य डॉ विजय कुमार व चैंबर ऑफ कॉमर्स संताल परगना के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया.
जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में बुधवार को प्राचार्य डॉ विजय कुमार व चैंबर ऑफ कॉमर्स संताल परगना के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया. इस दौरान एकलाल यादव, महेंद्र मंडल, संजीत हेंब्रम, गुड्डन मियां, माधव, उत्तम कुमार यादव, इमरान खान, भीम स्वर्णकार, संजय बाउरी, राजकिशोर प्रसाद, विकास सिंह, बबलू मंडल, राणा को कंबल दिया गया. प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने कहा कि इस कड़कड़ाती ठंड में गर्म कपड़ों की आवश्यकता बढ़ गयी है. ऐसे में जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराना विद्यालय का जनसेवा कार्य पुनीत कड़ी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है