डीएवी के विद्यार्थियों को आग बुझाने के तरीकों का मिला प्रशिक्षण
अग्निशमन विभाग की ओर से सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को अग्निशमन का प्रशिक्षण दिया गया.
जामताड़ा. अग्निशमन विभाग की ओर से सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को अग्निशमन का प्रशिक्षण दिया गया. जिला अग्निशमन पदाधिकारी सुधीर कुमार सिंह ने आग कैसे बुझाये, आग लगने के कारण आदि के बारे में बताया. उन्होंने अगलगी की कोटि और उसके लिए प्रयुक्त होने वाले अग्निशामक पदार्थों के बारे में पूरी जानकारी दी. किस स्थिति में पानी का प्रयोग करें और किन परिस्थितियों में पानी का प्रयोग खतरनाक हो सकता है, इसकी भी जानकारी दी. अग्नि वाहन चालक राजनाथ सिंह और विजय उरांव के सहयोग से उन्होंने बच्चों के सामने आग बुझाने के तरीकों का प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया. प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने विद्यार्थियों को बताया कि हमें जीवन में अपनी सुरक्षा को सबसे अधिक महत्व देना चाहिए. अगलगी की घटनाएं अज्ञानतावश अधिक होती हैं. यदि हम जागरूक होंगे और सही समय पर उपयुक्त विधि का प्रयोग करेंगे, तो इन जानलेवा दुर्घटनाओं से बहुत हद तक बचा जा सकता है. मौके पर खेल शिक्षक अभिषेक दुबे, ज्योति दास, इरशाद अहमद, शांतनु चक्रवर्ती, बी एन सिंह, संगीता पानीकर, विवेक मिश्र, एस के दास, कमलेश प्रसाद आदि शिक्षक थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है