डीसी ने शपथ दिलाकर बेटियों को बचाने व पढ़ने का किया आह्वान
समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई हॉल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के 10वीं वर्षगांठ पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
जामताड़ा. समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई हॉल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के 10वीं वर्षगांठ पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसका शुभारंभ डीसी कुमुद सहाय, सदर अस्पताल के उपाध्यक्ष डॉ आलोक विश्वकर्मा, डीएसडब्ल्यूओ कलानाथ एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी अंजू पोद्दार ने संयुक्त रूप से किया. इससे पूर्व डीसी कुमुद सहाय ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से संबंधित जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही हस्ताक्षर अभियान एवं सेल्फी प्वाइंट का अनावरण किया. डीसी ने सभी को शपथ दिलाकर बेटियों को बचाने, पढ़ाने एवं सशक्त बनाने का आह्वान किया. कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के आज 10 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं. ये बेटियों के लिए गर्व की बात है. मेरा मानना है कि बेटियां बेटों से ज्यादा अच्छी होती हैं. बेटियों की शादी हो जाने के बाद भी वो माता-पिता और अपने परिवार से जुड़ी रहतीं हैं, लेकिन आज भी समाज में बेटा-बेटी में भेदभाव हो रहा है. बेटा-बेटी के लिए अलग मापदंड होता है. इसलिए एक मां के रूप में या जिस भी क्षेत्र में आप हैं, यह देखें कि बेटियां शिक्षित हो, स्वस्थ हो और वे कुरीतियों से भी बचें. वहीं उन्होंने सभी सेविकाओं, महिला पर्यवेक्षिकाओं, सीडीपीओ से कहा कि बेटियों को आगे बढ़ने में एवं उनकी सुरक्षा, शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए कार्य करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है