डीसी ने मात्र 38,455 अपार आइडी जेनरेट होने पर जतायी नाराजगी

शिक्षा विभाग की पीएम पोषण योजना को लेकर जिलास्तरीय मासिक समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डीसी कुमुद सहाय ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 9:13 PM
an image

जामताड़ा. शिक्षा विभाग के पीएम पोषण योजना को लेकर जिलास्तरीय मासिक समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डीसी कुमुद सहाय ने की. बैठक में बच्चों का विद्यालय में नामांकन, यूनिफॉर्म वितरण, स्कॉलरशिप, कस्तूरबा गांधी, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन एवं ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर उपस्थिति, बच्चों के अपार आइडी, यू-डायस प्लस पर विद्यालय एवं शिक्षक प्रोफाइल, बैंक खाता खोलने, स्कूल किट क्रय एवं वितरण आदि समीक्षा की गयी. डीसी ने स्कूल किट के क्रय की जानकारी ली. वर्ष 2024-2025 के दौरान बच्चों के अपार आईडी जेनरेशन के निर्धारित लक्ष्य 1 लाख 50 हजार 679 के विरुद्ध मात्र 38455 आइडी जेनरेट होने पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए शत-प्रतिशत छात्रों का अपार आइडी जेनरेट करने का निर्देश दिया. किचेन सह स्टोर मरम्मति के लिए कुल आवंटित 176 किचेन सह स्टोर के विरुद्ध 86 में कार्य पूर्ण हो चुका है एवं 90 में कार्य प्रगति पर है, जिसे जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दें. किसी भी हाल में बच्चे ड्रॉपआउट न हो इसे सुनिश्चित करें. शिक्षक विद्यालय में ससमय आएं और पठन-पाठन कराने पर विशेष रूप से ध्यान दें. सभी बालिका आवासीय विद्यालयों में छात्राओं एवं शिक्षकों की उपस्थिति ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर दर्ज करें. विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चे बच्चियों की बैंक खाता खोलने की जानकारी ली. सभी बीइइओ को निर्देश दिया कि वैसे बच्चों को चिह्नित करते हुए नजदीकी बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में उनका बैंक खाता खुलवाना सुनिश्चित करें. साथ ही इस संबंध में कठिनाई होने पर एलडीएम से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. मौके पर डीइओ चार्ल्स हेंब्रम, डीएसइ विकेश कुणाल प्रजापति आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version