डीसी ने महिलाओं संग खेत में की गेंहू की कटाई, वोट के महत्व को समझाया
महिला मतदाताओं को किया गया गया जागरूक
जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय के नेतृत्व में सदर प्रखंड के अमलाचातर गांव में स्वीप के तहत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डीसी कुमुद सहाय ने डीडीसी निरंजन कुमार व ग्रामीण महिलाओं के संग गेहूं की कटाई कर उन्हें वोट के महत्व को समझाया. डीसी ने एक जून को मतदान करने के लिए महिलाओं को मतदाता शपथ दिलायी. कहा कि हम सभी लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे. स्वतंत्र निष्पक्ष, शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. डीसी ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव के निमित्त शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिला स्तर पर कई कार्यक्रम किये जा रहे हैं, हमारा प्रयास है सुदूर गांव के लोग भी बिना किसी डर, प्रलोभन एवं दबाव के अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें. कहा कि जिनका भी नाम मतदाता सूची में दर्ज है, वो जरूर मतदान करें. वैसे मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष हो चुके हैं एवं उनका नाम किसी कारणवश मतदाता सूची में दर्ज नहीं हुआ है तो वे अपने बीएलओ के माध्यम से या स्वयं मोबाइल फोन से भी वोटर हेल्पलाइन सर्विस के जरिए ऑनलाइन प्रपत्र छह को चार मई तक अनिवार्य रूप से भर दें, ताकि आप वोट दे सकें. उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि सभी लोग मतदाता सूची में अपने नाम आदि की जांच कर लें. अगर कोई त्रुटि है तो उसका बीएलओ के माध्यम से अविलंब सुधार करवा लें. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा, जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार आदि मौजूद थे.