डीसी ने शिक्षक सह कवि डॉ अरुण को किया सम्मानित
डीसी कुमुद सहाय व डीडीसी निरंजन कुमार ने शिक्षक सह कवि डॉ अरुण कुमार वर्मा को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर मतदाता जागरुकता अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया.
फोटो – 07 डॉ अरूण कुमार वर्मा जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय व डीडीसी निरंजन कुमार ने शिक्षक सह कवि डॉ अरुण कुमार वर्मा को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर मतदाता जागरुकता अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया. बता दें कि डॉ अरुण कुमार वर्मा अध्ययन-अध्यापन करने के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करते आ रहे हैं. मतदाता जागरुकता के लिए जितने भी कार्यक्रम आयोजित किए गए उन सबों में इन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. गीत कविता आदि का सृजन कर लोगों का मनोरंजन करते हुए वोट की अहमियत को भी समझाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है