जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय ने विधानसभा आम चुनाव के निमित्त समाहरणालय परिसर में मतदाता जागरुकता सह शत-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से सेल्फी अभियान का शुभारंभ किया. इसमें वरीय पदाधिकारियों व कर्मियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. डीसी ने सेल्फी लेकर कहा कि विधानसभा आम चुनाव को लेकर जिले भर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. सेल्फी प्वाइंट विभिन्न कार्यालयों सहित स्थानों में अधिष्ठापित किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने एवं लोगों को मताधिकार के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मियों से कहा कि सेल्फी को अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर पोस्ट करें. ताकि लोग भी मतदान के प्रति जागरूक हो सकें. मौके पर निरंजन कुमार, जुगनू मिंज, पूनम कच्छप, मनोज कुमार, ओम प्रकाश मंडल, पंकज कुमार रवि, चार्ल्स हेंब्रम, अविश्वर मुर्मू, कलानाथ, संतोष कुमार आदि पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है