राजाबांध छठ घाट में पसरी गंदगी देखकर डीसी हुईं नाराज

छठ को लेकर कुमुद सहाय ने जामताड़ा नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर साफ सफाई एवं घाटों की स्थिति का जायजा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 12:09 AM

जामताड़ा. छठ को लेकर कुमुद सहाय ने जामताड़ा नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर साफ सफाई एवं घाटों की स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सहाना मत्स्य कार्यालय के समीप छठ घाट एवं कायस्थपाड़ा राजाबांध स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया.राजाबांध छठ घाट में पसरी गंदगियों को देखकर नाराजगी व्यक्त करते अविलंब साफ सफाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत जामताड़ा को सभी छठ घाटों की बेहतर साफ सफाई, घाटों में गहरे पानी को देखते हुए पर्याप्त बैरिकेडिंग, पहुंच पथ को दुरूस्त करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा छठ घाट के दौरान व्रतियों व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करें. उन्होंने छठ पूजा को लेकर छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं के घाट पहुंचने के दौरान रास्ते की साफ सफाई, प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था के अलावा अन्य सभी व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया. मौके पर नपं कार्यपालक पदाधिकारी दानिश हुसैन आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version