जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय ने राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत व्यस्क बीसीजी टीकाकरण का शुभारंभ किया. कहा कि जिले के सभी पंचायतों में वयस्क (एडल्ट) बीसीजी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया है. ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने को लेकर सभी जनप्रतिनिधियों को भी जोड़ें. सभी संभावित टीबी मरीजों की अवश्य रूप से जांच करायें. पंचायत के सक्षम लोगों से समन्वय स्थापित कर टीबी रोगियों को पोषण किट, जांच व रोजगार से जुड़े सहायता उपलब्ध करायें. कहा कि बीसीजी का टीका 18 वर्ष से अधिक के छह श्रेणियों के व्यक्तियों को लगाया जायेगा. इसमें जिन व्यक्तियों को पूर्व में टीबी हुई हो, टीबी मरीजों के संपर्क में रहने वाले व्यक्ति, 60 वर्ष व उससे अधिक के बुजुर्ग, कुपोषित वयस्क, धूम्रपान करने वाले व्यक्ति व मधुमेह के मरीज शामिल है. सभी की सहमति के बाद ही बीसीजी टीका लगाया जायेगा. घर-घर सर्वे के बाद चिह्नित नागरिकों का टीकाकरण किया जायेगा. सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन ने व्यस्क बीसीजी टीका लिया. डब्ल्यूएचओ के सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ अमित कुमार तिवारी ने सभी विषयों की पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी. मौके पर डीइओ चार्ल्स हेंब्रम, समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ, एसीएमओ डॉ कालीदास मुर्मू, एमओआइसी डॉ नीलेश कुमार, डॉ डीसी मुंशी, अंतेश आनंद आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है