डीसी ने मतदाता जागरुकता हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारंभ

डीसी एवं एसपी ने विस चुनाव को लेकर मतदाता जागरुकता हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 8:09 PM

जामताड़ा. समाहरणालय परिसर में डीसी कुमुद सहाय एवं एसपी एहतेशाम वकारिब ने विधानसभा आम चुनाव के निमित्त मतदाता जागरुकता एवं शत-प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया. इसमें जिले के वरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया. डीसी ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव 2024 को लेकर इस हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ में किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान कराना है. बताया कि जिले में द्वितीय चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा. ऐसे में जिले के सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि आप सभी अपने अधिकार को ना भूलें. लोकतंत्र के इस महापर्व के अवसर पर निष्पक्ष, भयमुक्त होकर अपना बहुमूल्य वोट करें. सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. कहा कि जिले भर में स्वीप के माध्यम से अनेकों क्रिएटिव गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. हमारा उद्देश्य है एक भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहें. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, एसी पूनम कच्छप, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ, परियोजना पदाधिकारी पूनम, एबलिन हांसदा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version