24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक जून को अपने परिजनों, माता-पिता के साथ बूथों पर जाकर जरूर करें वोट

मजदूरों व सफाई कर्मियों के बीच चलाया मतदाता जागरुकता अभियान, बोलीं डीसी

जामताड़ा. लोकसभा आमचुनाव 2024 में शत-प्रतिशत मतदान हो. इसे लेकर डीसी कुमुद सहाय के नेतृत्व में सोमवार को शहर के टावर चौक (वीर कुंवर सिंह चौक) के समीप दैनिक मजदूरों व नगर निकाय के सफाई कर्मियों के बीच मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया. मतदाता जागरुकता के लिए पोस्टर-पंपलेट आदि का वितरण किया गया. डीसी ने लोगों को मतदाता प्रतिज्ञा शपथ दिलाकर 01 जून को भयमुक्त होकर निष्पक्ष व स्वविवेक से वोट करने की अपील की. उन्होंने मजदूरों व सफाई कर्मियों से कहा कि 01 जून को आप लोग अपने परिजनों, माता-पिता और बच्चे जो 18 साल के ऊपर हैं, सभी के साथ मतदान करें. लोगों ने कहा कि हम अपने परिवार के साथ मतदान केंद्रों में जाकर वोट देंगे. डीसी से बातचीत कर महिलाएं काफी प्रसन्न थीं. डीसी ने कहा कि इसीआइ के निर्देश पर सभी मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त किया गया है. गर्मी की अधिकता को देखते हुए सभी बूथों में शेड के अलावा पीने का ठंडा पानी, रैंप, शौचालय, बिजली, पंखा, मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. आप लोगों को वोट देने में कोई असुविधा नहीं होगी. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, डीएसइ राजेश कुमार पासवान, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा, नपं कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें