शहर के गांधी मैदान के समीप सब्जी मार्केट में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया, सब्जी विक्रेताओं से मिलकर बोलीं उपायुक्त

एक जून को अपने परिवार के साथ जरूर करें वोट

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 11:36 PM

जामताड़ा. लोकसभा आमचुनाव – 2024 में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो सके. इसको लेकर उपायुक्त कुमुद सहाय के नेतृत्व में शहर के गांधी मैदान के पास प्रतिदिन लगने वाले अस्थाई सब्जी मार्केट में स्वीप के तहत मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर सभी अधिकारियों ने मतदाता जागरूकता पोस्टर पंपलेट आदि के माध्यम से अवेयरनेस फैलाया गया. उपायुक्त ने सभी मौजूद लोगों को मतदाता प्रतिज्ञा शपथ दिलाकर एक जून को वोट करने की अपील की. उपायुक्त ने सब्जी मार्केट में घूम-घूमकर सब्जी विक्रेताओं व शहरवासी से मिलकर मतदान के लिए अपील की. कहा कि एक जून को दुमका संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान होना है, सभी मतदाता चाहे वो फर्स्ट टाइम वोटर हो, नए हों, महिला, वरिष्ठ मतदाता, दिव्यांग मतदाता, 85 प्लस आयुवर्ग के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. उपायुक्त को अचानक अपने बीच पाकर सब्जी विक्रेता काफी प्रसन्न थे, सभी ने एक सुर में कहा कि हम वोट जरूर देंगे. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, डीइओ डॉ गोपाल कृष्ण झा, डीएसई राजेश कुमार पासवान, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा, नपं कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version