जामताड़ा. डीआरडीए के तत्वावधान में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत डीसी कुमुद सहाय व डीडीसी निरंजन कुमार ने समाहरणालय परिसर में पौधरोपण किया. इस अवसर पर डीसी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सबकी समान रूप से जिम्मेवारी है. उन्होंने सभी से अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति पौधारोपण करें. बड़ा होने तक पौधे की देखभाल भी करें. कहा कि पेड़ पौधे का हमारे जीवन में बहुत महत्व है. यह न सिर्फ हमें जीवनदायक ऑक्सीजन देता हैं, बल्कि कई प्रकार से हमें लाभ पहुंचाते हैं. ऐसे में सभी लोग अपने माता के सम्मान में पौधारोपण करें. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस 2024 पर ””एक पेड़ मां के नाम”” अभियान की शुरुआत की गयी है. मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है