10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी-एसपी ने डिस्पैच सेंटर व वाहन पड़ाव स्थल का लिया जायजा

उपायुक्त कुमुद सहाय एवं एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब ने अधिकारियों संग आउटडोर स्टेडियम में बन रहे डिस्पैच सेंटर, वाहन पड़ाव स्थल का जायजा लिया.

जामताड़ा. उपायुक्त कुमुद सहाय एवं एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब ने अधिकारियों संग आउटडोर स्टेडियम में बन रहे डिस्पैच सेंटर, वाहन पड़ाव स्थल का जायजा लिया. पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन पाथरचपड़ा में चल रहे बीएलओ प्रशिक्षण व मतगणना स्थल सह बज्र गृह का निरीक्षण किया. इस दौरान पंडाल निर्माण, वाहन पड़ाव स्थल, अस्थाई शौचालय, चलंत शौचालय, पेयजल, बिजली, साइनेज सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सभी व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का दिशा निर्देश दिया. डीसी ने कहा निष्पक्ष भयमुक्त निर्वाचन के लिए बीएलओ की भूमिका महत्वपूर्ण है. सभी बीएलओ को उन्होंने मतदान के पूर्व संध्या और मतदान के दिन का कार्य एवं दायित्व से अवगत कराया. उन्होंने प्रशिक्षण में शामिल बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जहां क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाने को कहा. वहीं मतदान केंद्र पर तैनात वॉलंटियर के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मतदाताओं व मतदानकर्मियों को सारी सुविधा उपलब्ध करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने पोलिंग पार्टियों से इवीएम आदि प्राप्ति के लिए विधानसभावार बनाए जा रहे रिसीविंग काउंटर, वाहनों के ठहराव, ड्रॉप गेट आदि को लेकर स्थलों का जायजा लेकर संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया. मतगणना केंद्र एवं बज्र गृह का निरीक्षण कर लंबित कार्यों को अविलंब पूर्ण करने को कहा. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, एसी पूनम कच्छप, एसडीओ अनंत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता ओम प्रकाश मंडल, डीएसपी मुख्यालय, एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें