डीसी-एसपी ने न्यू पॉलिटेक्निक कॉलेज का लिया जायजा
डीसी कुमुद सहाय एवं एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब ने आसन्न विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रस्तावित वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र को लेकर न्यू पॉलिटेक्निक कॉलेज पाथरचपड़ा का जायजा लिया.
जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय एवं एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब ने आसन्न विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रस्तावित वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र को लेकर न्यू पॉलिटेक्निक कॉलेज पाथरचपड़ा का जायजा लिया. इस क्रम में उन्होंने कमरों की साफ सफाई, सामान्य मरम्मति सहित अन्य सुरक्षात्मक बिंदुओं का जायजा लिया. उन्होंने प्रस्तावित वज्रगृह एवं मतगणना हॉल को लेकर अधिकारियों से विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मौके पर निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, भूमि सुधार उप समाहर्ता ओम प्रकाश मंडल, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, कार्यपालक अभियंता पीएचडी राहुल प्रियदर्शी, संतोष कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है