16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी-एसपी ने परेड के पूर्वाभ्यास का किया निरीक्षण

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर गांधी मैदान में शुक्रवार को अंतिम दिन फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया.

जामताड़ा. गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर गांधी मैदान में शुक्रवार को अंतिम दिन फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. इस अवसर पर डीसी कुमुद सहाय, एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब ने परेड का निरीक्षण किया. डीसी ने झंडोत्तोलन का पूर्वाभ्यास किया व सलामी दी. डीसी ने प्लाटूनों को बेहतर प्रदर्शन करने का निर्देश दिया. साथ ही गांधी मैदान की साफ-सफाई, साज-सज्जा, पेयजल, एंबुलेंस, अग्निशामक वाहन, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, वीआइपी प्रोटोकॉल का अनुपालन का पदाधिकारियों को निर्देश दिया. एसपी डॉ ऐहतेशाम वकारिब ने प्लाटूनों को और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कई टिप्स प्लाटून कमांडर एवं सार्जेंट मेजर को दिये. कहा कि जिन बिंदुओं पर कमी है. उसका रिहर्सल करें और गणतंत्र दिवस के दिन बेहतर प्रदर्शन करें. बता दें कि गणतंत्र दिवस मुख्य कार्यक्रम गांधी मैदान, जामताड़ा में मंत्री डॉ इरफान अंसारी झंडोत्तोलन करेगें. मौके पर प्रशिक्षु आइपीएस राघवेंद्र शर्मा, डीडीसी निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, एसडीओ अनंत कुमार, गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी विजय कुमार, डीटीओ मनोज कुमार, प्रभारी नजारत उप समाहर्ता अबिश्वर मुर्मू आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें