जामताड़ा. आचरण प्रमाण-पत्र बनाने में बेवसाइट के सर्वर में दिक्कतें आने पर छात्रों ने उपायुक्त व एसपी से मुलाकात की. छात्रों ने बताया कि सभी को चौकीदार की नियुक्ति के लिए आवेदन करना है. आवेदन करने के लिए आचरण प्रमाण-पत्र अनिवार्य है, लेकिन बेवसाइट का सर्वर स्लो रहने के कारण आचरण प्रमाण-पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं हो रहा है. सभी छात्रों ने उपायुक्त व एसपी से आचरण प्रमाण-पत्र के लिए ऑफलाइन आवेदन लेने की मांग की. इस पर उपायुक्त ने छात्रों को आश्वासन देते हुए कहा कि दो दिनों में हार्डवेयर ठीक होता है, तो ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा. ठीक नहीं होता है तो ऑफलाइन आवेदन लिया जायेगा. मौके पर छात्र महेन्द्र राणा, सनाउल अंसारी, मेघलाल मंडल, सरफराज अंसारी, अजय मांझी, राजकुमार राय, साहिद अंसारी, सुल्तान अंसारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है