16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्याण अस्पताल में 25 दिनों से गायब पाये गये 11 डॉक्टर, डीसी ने रोका वेतन

डीसी कुमुद सहाय ने गुरुवार को कल्याण अस्पताल, कुंजबोना का निरीक्षण किया था. इस क्रम में 11 डॉक्टर को गायब पायी थी.

जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय ने गुरुवार को कल्याण अस्पताल, कुंजबोना का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के क्रम में डीसी ने डॉ सुमन कुमार, डॉ ललित कुमार, डॉ मृणाल सिंह, डॉ एस मुर्मू, डॉ एस मिश्रा, डॉ डी सिंह, डॉ गौरांगो बनर्जी, डॉ राकेश रंजन, डॉ अंकित कुमार ज्ञानचंद्र, डॉ मुकेश कुमार, आरएमओ डॉ दीपक कुमार सिंह को जुलाई में कुल 25 दिनों से अस्पताल में अनुपस्थित पायी थी. डीसी ने इसे बेहद गंभीर विषय बताते हुए सभी चिकित्सकों से स्पष्टीकरण पूछा है. अगले आदेश तक के लिए वेतन रोकने का निर्देश दिया है. डीसी ने पत्र के माध्यम से कहा है कि आदिवासी बहुल ग्रामीण क्षेत्र में लोगों की चिकित्सा के लिए यह अस्पताल किसी वरदान से कम नहीं है, परंतु चिकित्सकों की अनुपस्थिति के कारण आम लोगों को समय पर पर्याप्त इलाज नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है. पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर यह स्पष्ट करें कि आप किस परिस्थिति में जुलाई 2024 में कुल 25 दिनों से अस्पताल में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहे? क्यों नहीं इस कृत्य के लिए आपके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई के लिए विभाग को प्रतिवेदित किया जाय ? इस संबंध में परियोजना निदेशक, आइटीडीए, जामताड़ा को निर्देश दिया गया है कि निर्धारित समयावधि में उक्त सभी चिकित्सकों से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए उपायुक्त को उपलब्ध करायें. उक्त सभी चिकित्सकों का वेतन अगले आदेश तक के लिए स्थगित रखने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें