डीडीसी ने कुंडहित में विभिन्न योजनाओं का लिया जायजा

डीडीसी निरंजन कुमार ने कुंडहित प्रखंड का दौरा किया. मनरेगा एवं जलछाजन योजना के तहत विभिन्न योजना का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 8:37 PM

कुंडहित. डीडीसी निरंजन कुमार ने कुंडहित प्रखंड का दौरा किया. मनरेगा एवं जलछाजन योजना के तहत विभिन्न योजना का निरीक्षण किया. खाजूरी पंचायत अंतर्गत रसुनपुर में जलछाजन के तहत बनने वाला तालाब एवं चेकडैम का जायजा लिया. वहीं खाजूरी, पांचमोहली, अलीपुर व बारमसिया में आम की बागवानी एवं अबुआ आवास का निरीक्षण किया. इस दौरान डीडीसी ने लाभुकों को अबुआ आवास समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने लाभुकों को आवास निर्माण के लिए प्रेरित किया. कहा कि आम की बागवानी योजना व्यक्तिगत लाभ योजना है. अगर आप ठीक से बागवानी करते हैं तो आप आने वाले समय में आयवर्द्धक सिद्ध होगा. वहीं दवाई, फर्टिलाइजर देने का भी निर्देश दिया. उन्होंने प्राक्कलित राशि के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ जमाले राजा, बीपीओ गोविंद घोष, जेइ वकील मरांडी, प्रशांत कुमार, मनरेगा सचिव, रोजगार सेवक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version