जिले के स्कूलों में 19 जून से चलेगा नशा मुक्ति अभियान

जिले के सभी स्कूलों में 19 से 28 जून तक नशा मुक्ति अभियान चलाया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 7:04 PM

जामताड़ा. जिले के सभी स्कूलों में 19 से 28 जून तक नशा मुक्ति अभियान चलाया जायेगा. इसे लेकर सरकार के प्रभारी सचिव उमाशंकर सिंह ने राज्य परियोजना निदेशक, डीइओ, डीएसइ को पत्र भेजा है. कहा है कि नशा मुक्ति अभियान के तहत सभी स्कूलों में योग जागरुकता, उपभोक्ता संरक्षण एवं जागरुकता, वृक्ष संरक्षण आदि कार्यक्रम संचालित करने का निर्णय लिया गया है. सभी प्रकार के समारोह एवं गतिविधियों के आयोजन में हर संभव सहयोग एसोसिएट सेंटर ऑफ इंडिया, योगा एसोसिएशन दिल्ली व ग्रामीण उपकर संस्थान, झारखंड की ओर से दिया जायेगा. डीएसइ राजेश कुमार पासवान ने जिले के सभी बीइइओ को पत्र भेजकर सचिव से मिले पत्र का अनुपालन करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version