18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करमाटांड़ में प्रेमिका के घर से प्रेमी युवक का मिला शव

प्रेमिका के घर से प्रेमी का शव फंदे से लटका हुआ पुलिस ने बरामद किया है.

विद्यासागर. प्रेमिका के घर से प्रेमी का शव फंदे से लटका हुआ पुलिस ने बरामद किया है. यह घटना करमाटांड़ थाना क्षेत्र के हथियापाथर गांव का है. मृतक युवक की पहचान हथियापाथर गांव के ही दिलीप बास्की (30) के रूप में हुई है. मामले की सूचना मिलते ही एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी, थाना प्रभारी विवेकानंद दूबे सहित अन्य पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे व शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस शव को देखकर आशंका जता रही थी कि युवक की हत्या कर रस्सी के सहारे लटका दिया गया है. बताया गया कि मृतक का गांव के ही एक महिला से करीब दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या हुई है. वहीं मामले में प्रेमिका के पति छोटू बास्की को करमाटांड़ पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. बताया जाता है कि मृतक दिलीप बास्की गांव के ही छाेटू बास्की की पत्नी से प्रेम करता था. इसी विवाद में प्रेमिका रे पति छोटू बास्की ने मृतक युवक को अपना घर आने से मना किया था. गुरुवार को गांव के बगल में हटिया लगा था. दिलीप बास्की हटिया जाने के बाद देर रात को छोटू बास्की के घर (प्रेमिका के घर) आ गया. इसके बाद रात में प्रेमिका के घर में दिलीप बास्की की मौत हो गयी. शुक्रवार को प्रेमिका के घर से प्रेमी का शव पुलिस ने फंदे से लटकता हुआ बरामद किया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक दिलीप बास्की कई महीने से काम करने नहीं गया था. मृतक की शादी कई वर्ष पूर्व हुई थी, लेकिन उसकी पत्नी छोड़ कर चली गयी.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी –

हथियापाथर गांव में एक युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया गया है. हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

– विवेकानंद दुबे, थाना प्रभारी, करमाटांड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें