14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंगल में पेड़ से लटका मिला विवाहिता का शव, हत्या का आरोप

घटना नाला थाना क्षेत्र के जामबेदिया गांव की है. ससुराल वालों के विरुद्ध नाला थाना में मामला दर्ज कराया गया है.

नाला. थाना क्षेत्र के जामबेदिया गांव के समीप जंगल से नाला पुलिस ने शुक्रवार को पेड़ से लटकता हुआ महिला का शव बरामद किया है. मृतका की पहचान गांव के निताई घोष की पत्नी रुपाली घोष (38) के रूप में की गयी है. जानकारी मिलते ही नाला थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया है. इस संबंध में मृतका के भाई रबिन पाल (जो नाला थाना क्षेत्र अंतर्गत भेड़ो गांव के रहने वाला है) ने नाला थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. आवेदन के अनुसार मृतका रुपाली घोष की शादी पिछले बारह साल पूर्व जामबेदिया गांव के श्यामापद घोष के पुत्र निताई घोष के साथ हुई थी. बताया जाता है कि उसके दस साल की पुत्री एवं सात साल का एक पुत्र है. शुक्रवार करीब पांच बजे निताई घोष ने मायके वाले को फोन के माध्यम से जानकारी दी कि रुपाली घोष घर से कहीं चली गयी है. मायके वाले ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला. शुक्रवार करीब दस बजे जामबेदिया गांव निताई घोष के घर पहुंचे तो मृतका के पति निताई घोष एवं ससुर घर से फरार था. तत्पश्चात ग्रामीण पुलिस एवं आमजनों से पता चला कि गांव के समीप जंगल में एक महिला का शव फंदे से लटका हुआ है. परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि उसकी बहन पेड़ का शव पेड़ पर लटका हुआ है. मृतका रुपाली घोष के भाई रबिन पाल ने रुपाली को हत्या करने के पश्चात पेड़ पर लटका देने का आरोप लगाया है. इस संबंध में नाला थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि कांड संख्या 83/24 के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें